8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारी सम्मान ग्रुप ने बुजुर्गों के बीच बांटे कंबल और खुशियां

नारी सम्मान ग्रुप ने बुजुर्गों के बीच बांटे कंबल और खुशियां

लोहरदगा. सदर प्रखंड के कुटुमू जेल खाना गांव में नारी सम्मान ग्रुप की महिलाओं ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की है. क्षेत्र में बढ़ती हाड़ कंपाती ठंड को देखते हुए ग्रुप द्वारा गांव के बुजुर्गों और जरूरतमंदों के बीच कंबल, चॉकलेट, मिठाई तथा बिस्किट का वितरण किया गया. इस कड़ाके की ठंड में राहत सामग्री और कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर प्रसन्नता छा गयी और उन्होंने समूह की महिलाओं को हृदय से आशीर्वाद दिया. इस मौके पर ग्रुप की सदस्यों ने केवल सामग्री का वितरण ही नहीं किया, बल्कि असहाय महिलाओं के बीच काफी समय भी व्यतीत किया. उन्होंने उनकी समस्याओं को आत्मीयता से सुना और उनके जीवन में मुस्कान लाने का हरसंभव प्रयास किया. ग्रुप की अध्यक्षता कर रही रचना राय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्यों से न केवल मन को असीम शांति मिलती है, बल्कि समाज के वंचित वर्ग का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बुजुर्गों के इसी स्नेह से प्रोत्साहित होकर वे भविष्य में और भी ऊर्जा के साथ समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाएंगी. इस पुनीत कार्य में अनु अग्रवाल, सरिता प्रजापति, मंजू सोनी, पूनम गुप्ता, रीना साहू, अंजुला गुप्ता, रचना पाठक, ऊषा विश्वकर्मा, बबीता सिंह, शिवांजलि मिश्रा, बबीता मिश्रा, नवदीता विश्वकर्मा आदि शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel