लोहरदगा. लोहरदगा नगर परिषद ने बरसात के पूर्व शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया है. राकेश सिंह व अशोक कुशवाहा के नेतृत्व मजदूर नालियों की सफाई कर रहे हैं. इस संबंध में राकेश सिंह ने बताया कि बरसात में जल जमाव न हो और शहर स्वच्छ रहे, इसको लेकर नगर परिषद द्वारा अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. नगर परिषद क्षेत्र में जितनी भी नालियां हैं, उनकी विशेष सफाई की जा रही है. वहीं जाम पुलियों को भी अगले चरण में साफ कराया जायेगा, ताकि जल निकासी की समस्या उत्पन्न ना हो. राकेश सिंह ने आम नागरिकों से आग्रह किया कि नालियों में प्लास्टिक और कचरा ना डालें. नगर परिषद की गाड़ी प्रतिदिन शहर में घूमती है. घर का गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालें. ताकि नगर परिषद के कर्मियों को भी सहूलियत हो और आपका शहर साफ एवं स्वच्छ रह सके. उन्होंने कहा कि सफाई के लिए सबों का सहयोग बहुत आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है