लोहरदगा़ जनसेवा के तहत मेगा ब्लड डोनेशन कैंप सेफ शॉप के सहयोग से होटल अमृत पैलेस पावरगंज में आयोजित किया गया. इस शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. यह दूसरी बार है जब इमर्जेंसी केयर द्वारा लगाये गये शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने एक साथ रक्तदान किया. इससे पहले भी 125 यूनिट रक्त एक दिन में संग्रह कर कीर्तिमान बनाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. इसमें सेफ शॉप के प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल, निमन मिंज, इमर्जेंसी केयर के अध्यक्ष विक्रम चौहान, सचिव देशराज गोयल, उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, एचआर हेड सजल कुमार और निखिल बर्मन शामिल हुए. मुकेश जायसवाल ने कहा कि हर तीन माह में इमर्जेंसी केयर के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित करने का प्रयास किया जायेगा और सेफ शॉप परिवार इसमें हर संभव सहयोग देगा. अध्यक्ष विक्रम चौहान ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया और बताया कि उनकी संस्था सिर्फ लोहरदगा ही नहीं बल्कि पूरे देश में सेवाएं देती है. 90 बार रक्तदान कर चुके देशराज गोयल ने रक्तदान के फायदों पर प्रकाश डालते हुए अंधविश्वास से दूर रहकर नियमित रक्तदान करने की अपील की. एचआर हेड सजल कुमार ने बताया कि जल्द ही लोहरदगा में भव्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों में रक्तदान को बढ़ावा देने वाले संस्थाओं और प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा. शिविर में सुधांशु कुमार, निखिल कुमार, डॉ बारला, शिवांगी मिश्रा, ब्लड बैंक संचालक उमेश कुमार, सद्दाम, उमेश उरांव, राजेश उरांव, ओम प्रकाश साहू, राजेश्वर चिक बड़ाइक, एलिशा मिंज, सुषमा भगत, सुरेश सिंह, राम लखन साहू, शुक्रा तिर्की समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

