सेन्हा. प्रखंड कार्यालय सभागार में उपायुक्त के निर्देशानुसार नवभारत साक्षरता समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. प्रखंड बीपीआरओ सुजीत उरांव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंचायत सहायक, मोबिलाइजर और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. बीपीआरओ ने निर्देशित किया कि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष से ऊपर के अशिक्षित व्यक्तियों का डोर-टू-डोर सर्वे दो दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाये. बैठक में सर्वे का ऑफलाइन डेटा सीआरपी के पास जमा करने का निर्देश दिया गया. साक्षरता केंद्रों के लिए गांव के सरकारी विद्यालय, पंचायत भवन या सामुदायिक भवनों का चयन करने की बात कही गयी. शिक्षण कार्य के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों या इच्छुक युवाओं को जोड़ने पर बल दिया गया. मौके पर रोहित ठाकुर, आशा देवी, बसंत कुमार पांडेय, आरीफ अंसारी और विजय बैठा सहित कई स्वयंसेवी उपस्थित थे. धीरज प्रसाद साहू के सौजन्य से मिले कंबल का किया वितरण
किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकी के सेमरडीह गांव में कांग्रेसी नेता नसीम अंसारी ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये कंबल गरीब, असहाय और वृद्धजनों के बीच में वितरित किया. कंबल प्राप्त कर जरूरतमंदों ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और कांग्रेसी नेता नसीम अंसारी का आभार व्यक्त किया और कहा कि धीरज प्रसाद साहू इस ठिठुरन भरी ठंड में हमें कंबल देकर न सिर्फ राहत पहुंचायी है बल्कि हमारी दुःख-दर्द को समझने का कार्य किया है. कंबल वितरण के उपरांत कांग्रेसी नेता नसीम अंसारी ने कहा कि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू सभी वर्गों के मसीहा हैं, वे हर समुदाय और जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर बढ़-चढ़कर मदद पहुंचाने का कार्य करते दिखाते हैं जो बड़े दिलवाले का परिचय है. मौके पर रैयान अंसारी, मेहरून निशा, पाही भगताईन, जुम्मन अंसारी, दिनेश खेरवार, कुशल सिंह, सुकरी खेरवार, चमनी उराईन, घुघली देवी, रोजामत अंसारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

