सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अंतर्गत स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर गगेया में भीखराम उरांव की अध्यक्षता में किशोर-किशोरी युवा क्लब की बैठक हुई. यह बैठक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आयोजित की गयी थी. बैठक में स्वास्थ्य कर्मी एएनएम प्रमिला एक्का ने किशोर-किशोरियों को युवा मैत्री केंद्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने विवाह की सही उम्र निर्धारित की है. लड़कों के लिए न्यूनतम आयु 22 वर्ष और लड़कियों के लिए 20 वर्ष तय है. निर्धारित आयु से पहले विवाह करना कानूनन अपराध है और ऐसा करने पर माता-पिता को दंडित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कम उम्र में विवाह होने पर लड़कियों को कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जबकि सही उम्र में विवाह करने पर यह परेशानी नहीं होती. साथ ही बताया गया कि किशोर-किशोरियां अपनी समस्याएं मैत्री केंद्र में साझा कर सकते हैं और उनकी बातें गोपनीय रखी जायेगी. बैठक में डायरिया, मलेरिया, चेचक, बच्चों में खून की कमी, महिलाओं के लिए परिवार नियोजन, गर्भवती महिलाओं की जांच और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी गयी. 21 अगस्त को बंध्याकरण शिविर और शनिवार व रविवार को गर्भवती महिलाओं का पहला एमसी जांच कराने की जानकारी भी दी गयी. मौके पर स्वास्थ्य सहिया शकुंतला देवी, सेविका मालती देवी सहित गांव के किशोर-किशोरियां उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

