लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिले के सभी लैम्प्स में संसाधनों की कमी को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. सभी पंचायतों में स्थित गोदामों की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा गया कि मानक के अनुरूप अर्हता रखने वाले लैम्प्स को जल्द बीज लाइसेंस उपलब्ध कराया जाये. शेष पंचायतों में भी शीघ्र गोदाम खोलने और प्रशिक्षण देकर बीज वितरण लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिया गया. जिले में छोटे-छोटे गोबर गैस प्लांट लगाने की योजना पर भी विचार हुआ. अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए डेयरी प्रोडक्शन यूनिट खोलने को लेकर गव्य विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि गाय उपलब्ध कराकर डेयरी यूनिट प्रारंभ की जाये, जिसमें केवल दूध ही नहीं बल्कि बटर, दही आदि उत्पादों का निर्माण हो. इससे जिलेवासियों को आर्थिक लाभ मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे. नाबार्ड से टिंबर और आम के स्थान पर अब नाशपाती, ड्रैगन फ्रूट, चाय जैसे नये पौधों के उत्पादन की दिशा में कार्य करने का सुझाव भी दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, डीडीएम नाबार्ड, गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

