लोहरदगा. भंडरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो गांव में नौ दिवसीय श्रीश्री रुद्र चंडी महायज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. इस दौरान 521 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर तीन किलोमीटर क्षेत्र का भ्रमण किया. ढ़ोल-बाजे और डीजे की धुन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कलश शोभायात्रा मसमानो गांव से निकलकर मसमानो स्कूल मोड़, सोमवार बाजार रोड होते हुए वापस मसमानो गांव श्री राधा कृष्ण महावीर मंदिर पहुंची. इस दौरान लोग भक्ति गीतों पर झूमते गाते नजर आये. मौके पर जय श्री राम के नारों से पुरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. क्या बच्चे,क्या बूढ़े, हर कोई भक्ति के रंग में रंगा दिखा. भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं दिखी. मौके पर बनारस से पहुंचे आचार्य पंकज शास्त्री, संरक्षक विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल के स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी ने मंत्रोच्चार के बीच मसमानो सिमान स्थित बोटका नदी का पवित्र जल कलश में भरा गया. जहां गांव भ्रमण के पश्चात यज्ञ स्थल में कलश स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना कर के साथ श्री श्री रुद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. श्रीश्री रुद्र चंडी महायज्ञ समिति मसमानो के अध्यक्ष लाल त्रिलोकनाथ शाहदेव ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या छह बजे महा आरती का आयोजन किया जायेगा. साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक प्रवचनकर्ता पीठाधीश्वर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अध्यात्मिक कथा का प्रवचन सुनायेंगे. इसके साथ ही रात साढ़े नौ बजे के बाद रासलीला मंडली रासलीला का आयोजन करेगा. इसके आलावा महायज्ञ में लोगों के मनोरंजन हेतु भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम को लेकर वॉलींटियर नियुक्त किये गये, ताकि महायज्ञ में पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. मौके पर समिति के उपाध्यक्ष बल्केश्वर साहू, सचिव डॉ विजय साहू, उप सचिव मुकेश साहू, कोषाध्यक्ष श्रीहरे मुरारी नाथ शाहदेव, उप कोषाध्यक्ष आनंद कुमार साहू, महामंत्री त्रिभुवन नाथ शाहदेव, संयोजक कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, संरक्षक शुकरा पाहन, शनिचरवा उरांव, रामकेश्वर साहू, सुरेश भगत, मनोज शिखर, मारवाड़ी उरांव, मुख्य संरक्षक लाल नागेंद्र नाथ शाहदेव, मंत्री कुलेश्वर साहू, सरोज राम, करमचंद राम, राजेश साहू, देवराज भगत, नंदलाल भगत, जगदीश महतो, दीपक राम, तुलसी राम, देवेंद्र सिंह, कार्यकारिणी समिति बबलू उरांव, राजेश कुमार, रोहित साहू, राजू लोहार, विनोद उरांव, अंकुर राम, शंकर साहू, मारवाड़ी राम, हीरा राम, भीम राम सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है