कुड़ू़ पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों द्वारा ड्रॉपआउट रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान प्रधानाचार्य अली रजा अंसारी के नेतृत्व में संचालित हुआ. प्रधानाचार्य ने कहा कि 21वीं सदी में किसी भी बच्चे की पढ़ाई अधूरी रहना बेहद चिंताजनक है. देश के विकास में युवाओं की भागीदारी तभी सार्थक होगी जब वे शिक्षित होंगे. विद्यालय प्रबंधन ने पोषक क्षेत्र में ड्रॉपआउट कम करने के लिए लगातार प्रयास कियेए हैं और कई बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ा गया है. शिक्षकों को विशेष निर्देश दिये गये हैं कि वे पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को दोबारा विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रेरित करें. इस अभियान में मैजिक बस संस्था के लाइफ स्किल एजुकेटर राकेश कुमार मिश्रा, संध्या सोनी, एइ दशरथ कुमार एवं कम्युनिटी कॉर्डिनेटर देवंती कुमारी का विशेष सहयोग मिल रहा है. अभियान के तहत जिंगी निवासी रामबाबू लोहार की पुत्री चांदनी कुमारी, जो परिवार सहित पलायन के कारण दो वर्षों से पढ़ाई से वंचित थी, का नामांकन पुनः विद्यालय में कराया गया. पूर्व में राहे गांव की अनुष्का उरांव को भी विद्यालय में नामांकित कराया गया है. अभियान में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सक्रिय रूप से शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

