लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला के आंतरिक संसाधन की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने आपसी बंटवारा, सक्सेसन म्यूटेशन, जाति, आवासीय प्रमाण पत्रों को ससमय निर्गत किये जाने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जाति, आवासीय प्रमाण पत्र सही तरीके से जांच कर ही निर्गत करें. आपदा से हुए क्षति के मामले में सूची तैयार कर जल्द से जल्द उसके भुगतान के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी सुजाता कुजूर, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे. बिना भूमि सत्यापन होगा किसानों का बीमा इनरोलमेंट लोहरदगा़. रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव सोसायटीज झारखंड रांची के निर्देश के आलोक में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने लोहरदगा जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ सीजन 2025-26 के लिए किसानों का इनरोलमेंट करने का निर्देश दिया है. इस बार भूमि सत्यापन के बिना ही किसानों का इनरोलमेंट किया जाना है. गैर-ऋणी किसानों के लिए इनरोलमेंट की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है. वहीं, जिन किसानों का केसीसी या फसल ऋण 31 जुलाई तक स्वीकृत हो चुका है, उनका इनरोलमेंट 30 अगस्त तक किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

