15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंकिंग सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का निर्देश, किसानों को मिलेगा लाभ

बैंकिंग सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का निर्देश, किसानों को मिलेगा लाभ

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही में बैंकों द्वारा हासिल की गयी उपलब्धि और द्वितीय तिमाही की प्रगति की समीक्षा की गयी. साथ ही आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में कृषि, एमएसएमइ, कुल अग्रिम, प्राथमिक क्षेत्र में एसीपी उपलब्धि, कृषि ऋण, शिक्षा ऋण, बचत व निकासी अनुपात, केसीसी ऋण, एसएचजी लिंकेज, मुद्रा ऋण, एनपीए व रिकवरी मामलों, आकांक्षी जिला अंतर्गत वित्तीय समावेशन की स्थिति, जनसुरक्षा अभियान की उपलब्धि और री-केवाईसी पर विस्तृत चर्चा की गयी. सीडी रेश्यो बढ़ाने के लिए सभी बैंकों को गांवों में फाइनेंसियल लिटरेसी कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि यह अनुसूचित जनजातीय बहुल क्षेत्र है, इसलिए बैंकों को गांवों में जाकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार के ऋण आवेदन लंबित न रखें. उपायुक्त ने कहा कि किसानों का केसीसी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने को लेकर उन्हें अन्य केसीसी ऋण लेने के लिए प्रेरित करें और ऋण स्वीकृत करें. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाये. साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से भी लोगों को लाभान्वित किया जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूहों को कृषि अवसंरचना कोष का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाए. बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, रिजर्व बैंक के एजीएम अरविंद एक्का, उद्योग महाप्रबंधक रघुबर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, जिला परिवहन पदाधिकारी जया शंखी मुर्मू, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय तिर्की, एलडीएम नितिन किशोर, जेएसएलपीएस डीपीएम, बैंकों के महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel