लोहरदगा. भारतीय सेना द्वारा किये गये ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है. वहीं लोहरदगा जिले में भी लोगों में उत्साह देखा गया. सेना के इस साहसिक अभियान के बाद जिले भर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी और लोगों ने देश की सेना के पराक्रम को सैल्यूट किया. लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा, भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह काबिले तारीफ है. पाकिस्तान को उसी की जमीन पर जवाब देना हमारी सेना की ताकत को दर्शाता है. हमें अपनी सेना पर गर्व है. सामाजिक कार्यकर्ता मुजीबुल रहमान बबलू ने कहा, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी था और सेना ने जो वीरता दिखाई है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. युवा व्यवसायी राजेश अग्रवाल ने कहा, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जो साहस दिखाया है, वह विश्व पटल पर भारत की सैन्य शक्ति को साबित करता है. मुक्तिधाम समिति के मनोज कुमार गुप्ता मन्ना ने कहा, हमारी सेना सबसे मजबूत है. पाकिस्तान को जैसा जवाब मिला है, वह सराहनीय है. यह जवाब बहुत जरूरी था. सेवा भारती के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ डब्बू ने कहा, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी है. अब उसे समझ में आ जाना चाहिए कि भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों को क्या नतीजा भुगतना पड़ता है. लोहरदगा में लोगों ने भारतीय सेना के सम्मान में जयकारे लगाये और देशभक्ति के गीतों के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर जश्न मनाया. हर वर्ग के लोग इस विजय पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है