किस्को. किस्को प्रखंड अंतर्गत नारी धुर्वा मोड़ में आदर्श मोटर परिवहन सहयोग समिति प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय का शुभारंभ किया. कार्यालय का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से आदर्श मोटर पर सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष को कुद्दूस अंसारी व कोषाध्यक्ष मुस्तफ़ा अंसारी मौजूद रहे. मौके पर मोज़म्मिल अहमद ने कहा कि सभी ट्रक ऑनरों के साथ हूं. किसी तरह की भी ट्रक परिवहन से संबंधित समस्या होती है, तो इसकी जानकारी जरूर दें.निश्चित रूप से समाधान किया जायेगा. साथ ही उन्होंने झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यों को सराहना करते हुए कहा कि झारखंड में कुशल नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन की सरकार बेहतर कार्य कर रही है और हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखते हुए चहमुखी विकास कार्य कर रही है. कार्यालय उदघाटन के पश्चात सभी ऑनरों ने बैठक कर ट्रक परिवहन समिति को मजबूत करने करने पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है