भंडरा़ बागवानी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिरसा हरित बागवानी मिशन के तहत प्रखंड परिसर भंडरा में आम उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में स्थानीय किसानों ने अपनी बागवानी में उपजाये गये आम के विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया. मौके पर बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम बागवानी मिशन ग्रामीण क्षेत्र में बागवानी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत लाभुकों के खेत में मनरेगा योजना के तहत बागवानी लगायी जाती है. उसका पूरी खर्च मनरेगा से दी जाती है. बदले में किसानों को बागवानी में तैयार फसलों का लाभ मिलता है. जिससे उनकी आय में वृद्धि होती है. इसलिए बागवानी सभी किसानों को करना चाहिए. मौके पर सीओ दुर्गा कुमार ने कहा कि बागवानी की अलग ही पहचान होती है. यहां उपजाये गये विभिन्न किस्म के आम की मांग बाजार में है. बागवानी सभी किस्म के जमीन पर होती है. बागवानी के लिए बंजर भूमि का भी उपयोग किया जा सकता है. जहां किसान खेती नहीं करते हैं. वहां भी बागवानी की जा सकती है. बंजर भूमि का उपयोग कर लाभ कमाया जा सकता है. उपस्थित पदाधिकारी ने किसानों द्वारा उत्पादित फलों का निरीक्षण किया. किसानों से बात कर आम के नस्ल एवं उपज के बारे में जानकारी ली गयी. मौके पर किसानों ने बताया कि इस वर्ष प्रखंड क्षेत्र में आम के सीजन में ही भारी ओलावृष्टि होने से किसानों को नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि के कारण आम, लीची, जामुन सहित अन्य बागवानी फसलों को अत्यधिक क्षति हुई नहीं तो इस क्षेत्र से उत्पादित आम का जिला से बाहर सहित अन्य प्रदेशों में भी विशेष मांग होती थी. आम उत्सव मेला में सीओ दुर्गा कुमार,सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार चौहान, राधेश्याम साहू, शाहिद, प्रखंड व अंचल कर्मियों के अलावा किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

