22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किस्को में गूंजा हर-हर महादेव, भव्य कलश यात्रा व जलाभिषेक से शिव भक्त हुए भावविभोर

किस्को में गूंजा हर-हर महादेव, भव्य कलश यात्रा व जलाभिषेक से शिव भक्त हुए भावविभोर

किस्को़ सावन माह की द्वादशी तिथि पर नवयुवक संघ जनवल के तत्वावधान में जनवल शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस पावन अवसर पर किस्को, जनवल, जोरी और आसपास के गांवों से आयीं सैकड़ों महिलाओं व बच्चों ने कलश में जल भरकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. कलश यात्रा की शुरुआत जनवल शिव मंदिर से पुरोहित बिमलेश मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर की. यात्रा लगभग तीन किलोमीटर पैदल चलकर किस्को नदी तक गयी, जहां से भक्तों ने जल भरकर वापस शिव मंदिर लौटकर विधिपूर्वक जलाभिषेक किया. भक्ति भाव से ओतप्रोत इस यात्रा के दौरान भगवा ध्वज और महावीरी झंडों से वातावरण भक्तिमय हो गया. युवाओं और ग्रामीणों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया .हर-हर महादेव, बोल बम, ॐ नम: शिवाय और ””””जय श्रीराम”””” के जयघोष से क्षेत्र गूंज उठा. डिजे की भक्ति धुनों पर श्रद्धालु थिरकते नजर आये. कलश यात्रा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. पंडित विमलेश मिश्रा ने बताया कि सावन की द्वादशी तिथि भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है़ इस दिन किये गये जलाभिषेक से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शाम को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया. इस मौके पर प्रमोद साहू, बजरंग साहू, राहुल साहू, अशोक साहू, संतोष साहू, ब्रजेश राम, देवेंद्र गोप, कृष्णा सिंह, बालकेश्वर साहू, राजकुमार मुंडा, प्रेम शर्मा, ओमप्रकाश महतो, नमित उरांव, अमित साहू समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel