9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुजी का जीवन संघर्ष और सादगी की अद्भुत मिसाल है : मोज्जमिल अहमद

गुरुजी का जीवन संघर्ष और सादगी की अद्भुत मिसाल है : मोज्जमिल अहमद

लोहरदगा़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और अलग झारखंड राज्य आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन की 82वीं जयंती रविवार को लोहरदगा जिले में श्रद्धापूर्वक और गरिमामय वातावरण में मनायी गयी. दिशोम गुरु के स्वर्गवास के उपरांत यह उनकी पहली जयंती थी, जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गहरा सम्मान और भावुकता का माहौल देखा गया. जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम जिला अध्यक्ष मोज्जमिल अहमद के दिशा-निर्देश और जिला सचिव अनिल उरांव के नेतृत्व में संपन्न हुआ. चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन : पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान झामुमो के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. जिला अध्यक्ष मोज्जमिल अहमद ने संबोधन में कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष और सादगी की एक अद्भुत मिसाल है. यह उनके बिना मनायी जा रही पहली जयंती है, लेकिन उनके विचार और सिद्धांत आज भी हर कार्यकर्ता के दिल में जीवित है और हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं. आदिवासी अस्मिता के रक्षक थे गुरुजी : जिला सचिव अनिल उरांव ने कहा कि गुरुजी ने हमें झारखंडी अस्मिता के लिए लड़ना और सिर उठाकर जीना सिखाया. आज हम उनके बताए रास्ते पर चलकर राज्य के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराते हैं. वहीं महिला जिला अध्यक्ष राधा तिर्की ने कहा कि आदिवासियों और पिछड़ों के उत्थान के लिए गुरुजी का योगदान इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा. वरिष्ठ नेता और समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा ने गुरुजी को नमन करते हुए उन्हें एक ””””युगपुरुष”””” बताया. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु ने गांव-गरीब, किसान-मजदूर और शोषित समाज की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाया. उनकी राजनीति केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता के हक और सम्मान के लिए थी. सदर अस्पताल में मरीजों के बीच बांटे गर्म कपड़े और फल : कार्यालय में सभा और संकल्प सत्र के समापन के पश्चात झामुमो कार्यकर्ताओं का दल सदर अस्पताल पहुंचा. यहां भर्ती जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों के बीच कड़ाके की ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े और ताजे फल वितरित किये. कार्यकर्ताओं ने मरीजों का हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. आम लोगों और मरीजों के परिजनों ने इसकी सराहना की. ये थे उपस्थित : इस मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य नीरू शांति भगत, युवा जिला अध्यक्ष अजय उरांव, पूर्व बीससूत्री सेन्हा अध्यक्ष अफरोज आलम, कुड़ू प्रखंड अध्यक्ष शंकर उरांव, भंडरा प्रखंड अध्यक्ष परवेज अंसारी, कैरो प्रखंड अध्यक्ष सजाद अंसारी, किस्को प्रखंड अध्यक्ष विनेश कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष आकाश साहू, लोहरदगा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा उरांव, समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा, खुर्शीद अंसारी, महेश साहू, नेसार अंसारी सहित सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारी, प्रखंड व पंचायत समिति के सदस्य एवं सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel