27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्त चौकीदार के सम्मान में विदाई समारोह

कुड़ू थाना में पिछले 40 सालों तक सेवा देने वाले कुड़ू थाना क्षेत्र कै उडुमुड़ू गांव के चौकीदार शेख ताहिर पिछले 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए.

कुड़ू लोहरदगा : कुड़ू थाना में पिछले 40 सालों तक सेवा देने वाले कुड़ू थाना क्षेत्र कै उडुमुड़ू गांव के चौकीदार शेख ताहिर पिछले 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए. चौकीदार के सेवानिवृत्त होने के बाद रविवार को थाना प्रभारी मनोज कुमार के अध्यक्षता में एक विदाई समारोह का आयोजन करते हुए चौकीदार शेख ताहिर को विदाई दी गई. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है. जिस दिन सरकारी सेवा मे योगदान दिया जाता है उसी दिन तय हो जाता है कि किस तारिख को सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होना है. शेख ताहिर ने जिस तरह अपनें कार्य को पुरी ईमानदारी तथा कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाया वह काबिले तारीफ है. चौकीदारो का कार्य काफी कठिन होता है. चौकीदार पर ही ग्रामीण क्षेत्रों की पुरी सुरक्षा व्यवस्था टिकी होती है. सुचनाओं का आदान-प्रदान तथा क्षेत्र में हो रहें संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी चौकीदारी के माध्यम से ही मिलतीं है. मंच संचालन चौकीदार संध के अध्यक्ष राजू पासवान ने किया. विदाई समारोह को कई अन्य ने संबोधित किया. मौके पर विदाई समारोह में कुड़ू पुलिस तथा चौकीदार संध के द्धारा सम्मान समारोह में एक से बढ़कर एक विदाई गीत पेश करते हुए कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिया. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार अवर निरीक्षक कुंदन कुमार रवानी,अश्विनी कुमार, विजय सामड, बदरूद्दीन अंसारी सअनि लवकुश सिंह, प्रेम प्रकाश, मनोज कुमार, सुलेमान अंसारी, राजू पासवान, अंजु कुमारी, दिपिका कुमारी, अजय पासवान, मुकेश उरांव, सुफेदा खातुन, मालती देवी, सुकरो उरांव, काजल देवी, शेरा उरांव, मंगरा उरांव, बिनोद लोहरा, देवेन्द्र कुमार, कलेश्वर महतो सहित थाना के सभी चौकीदार तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel