10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड : जिला में संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें : डॉ ताराचंदस्वास्थ विभाग की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश

जिला में संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें : डॉ ताराचंद

स्वास्थ विभाग की बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता पर चर्चा गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करे सहिया फोटो बैठक करते डीसी प्रतिनिधि, लोहरदगा उपायुक्त डॉ ताराचंद ने मंगलवार को जिला के स्वास्थ विभाग की बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता पर चर्चा की गयी. जिसमें स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सुदूरवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पहली तिमाही में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली देना, गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच, लिंग अनुपात की स्थिति, जन्मजात शिशुओं का औसत वजन, पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना, एमटीसी केंद्रों की क्षमता व स्थिति, जिला में टीबी मरीजों की पहचान व इलाज, कुष्ठ मरीजों की पहचान व इलाज, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों के रोकथाम व प्रसार को रोकने के लिए उठाये गये कदम संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि प्रथम प्रसव पूर्व जांच के उपरांत गर्भवती महिलाओं की सतत मॉनेटरिंग की जाये. इसमें सहिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. सहिया द्वारा गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जाये. चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी स्थानीय लोगों का विश्वास हासिल करें. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने बीपीएम के द्वारा टीकाकरण किये जाने वाले बच्चों की सूची तैयार कर उनकी सतत् मॉनेटरिंग करते हुए टीकाकरण पूर्ण कराने का निर्देश दिया. प्रसव पूर्व जांच व प्रसव के बीच लगातार गर्भवती महिला की मॉनेटरिंग करने को कहा गया. प्रसव के तीन सप्ताह पूर्व से प्रसव तक वैसे गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करने का निर्देश दिया गया ताकि उनका प्रसव ससमय नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा सके. आयरन की कमी को दूर करने के लिए समय पर गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली दिये जाने का निर्देश दिया. बारिश के मौसम को देखते हुए मलेरिया से बचाव के लिए चुने हुए ब्लॉक और गांव में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराने का आदेश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, सिविल सर्जन शंभूनाथ चौधरी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ विभाग से जुड़े अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel