27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सोशल डिस्टैंस के साथ भक्तों ने िकया जलाभिषेक

सोशल डिस्टैंस के साथ भक्तों ने िकया जलाभिषेक

लोहरदगा : सावन की चौथी सोमवारी की पूजा किस्को प्रखंड क्षेत्र के लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए की गयी. प्रखंड क्षेत्र में भक्तों द्वारा भगवान शिव पर जल चढ़ाकर कोरोना महामारी को दूर करने एवं देश से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को समाप्त करने के लिए प्रार्थना की गयी. सावन के चौथी सोमवारी में महिलाओं एवं बच्चो में काफी उत्साह देखा गया.

प्रखंड क्षेत्र के पीपर टोंगरी में पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखी गई. मंदिर की मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं. उनकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण होती है. प्रखंड के अन्य मंदिरों में भी भक्तों द्वारा भक्तिमय तरीके से पूजा की गई, जो भक्त मंदिरों में नहीं जा पाये. उनके द्वारा घरों में रह कर पूजा की गयी.

रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया

लोहरदगा. पावरगंज चौक स्थित देवी मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी पर महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. मौके पर सादे समारोह में पुरोहित व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने रुद्राभिषेक किया. मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से सबकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हुए भगवान भोले भंडारी का दुग्ध अभिषेक किया. बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष सावन की सोमवारी पर नवयुवक संघ देवी मंदिर द्वारा रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया जाता है. इस वर्ष कोविड महामारी को देखते हुए सादे समारोह मे रुद्राभिषेक एवं हवन का आयोजन हुआ. मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी वीरेंद्र पाठक द्वारा विधिवत पूजन संपन्न कराया गया.

सीओ पहुंचे महादेव मंडा, िलया जायजा

कुड़ू,लोहरदगा. सावन सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओं से भरे रहनेवाले शिवालय खाली नजर आया. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने कहीं- कहीं पूजा अर्चना की. सीओ कमलेश उरांव प्रखंड के महादेव मंडा सलगी पहुंचे तथा मंदिर का जायजा लिया. सावन सोमवारी के मौके पर प्रखंड के टिको शिव मंदिर, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर, इंदिरा गांधी चौक स्थित शिव मंदिर, सुकुरहुटू सतबाहिनी मंदिर, तान पहाड़ी शिव मंदिर, चंदलासो शिव मंदिर, हेंजला शिव मंदिर, टाटी शिव मंदिर, जीमा शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने कतार मे खड़े होकर पूजा अर्चना की. पिछले साल की तुलना में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ नाममात्र की रही. महादेव मंडा मंदिर में पुरोहित पूजा के बाद शिवालय के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद करा दिया गया.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें