24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महायज्ञ में पहुंच रहे हैं दूर से दूर श्रद्धालु

रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन काफी संख्या में भक्त पहुंच कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए यज्ञ में परिक्रमा किया.

कैरो. प्रखंड क्षेत्र के उतका गांव में आयोजित नव दिवसीय विश्व कल्याण रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन काफी संख्या में भक्त पहुंच कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए यज्ञ में परिक्रमा किया. यज्ञ में दूर दराज़ से भक्त पहुंच कर पूजा अर्चना करते हुए सुख, शांति, समृद्धि की कामना कर रहे हैं. यज्ञ के पहले रात से ही प्रवचन व रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. हरिद्वार से आये श्री श्री 108 श्री मुक्तानंद महाराज,चित्रकूट से आये श्री-श्री 108 श्रीलाल आचार्य महाराज,अयोध्या से आये आचार्य भक्तानंद महाराज,आचार्य रामकेश्वर उरांव,विदुषी मंदाकनी सहित अन्य विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जाता है.यज्ञ में किये जाने वाले सभी अनुष्ठान आचार्य कौशलकांत त्रिपाठी, सूर्यकांत त्रिपाठी, वैदिक पुरुषोत्तम शास्त्री, विवेक शास्त्री, आचार्य मनोज शास्त्री, धीरज कुमार शास्त्री व अवधेश कुमार शास्त्री करा रहे हैं. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष विपिन सिंह, जगदीश प्रसाद यादव, भोला प्रसाद, रामप्रसाद यादव,ओमप्रकाश यादव, राजेश सोनी,सुनील तिवारी, रौशन तिवारी, कुणाल सिंह,रंजन कुमार,आदित्य यादव का योगदान मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel