लोहरदगा़ युगांतर भारती और दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के जिला संयोजक बालकृष्ण सिंह एवं रामस्वरथ साहू ने उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. यह ज्ञापन दामोदर नदी के उद्गम स्थल की पंचायत क्षेत्र के विकास को लेकर दिया गया. ज्ञापन में कहा गया कि चूल्हा पानी को झारखंड सरकार पहले ही पर्यटक स्थल के रूप में चिह्नित कर चुकी है. यहां प्रतिदिन श्रद्धालु और पर्यटक लोहड़ी बाबा के दर्शन व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचते हैं. लेकिन यहां अब तक बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. संयोजकों ने कहा कि यदि नौ सूत्री मांगों को लागू किया जाता है तो क्षेत्र को नयी पहचान मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. डीसी को सौंपे गये मांग पत्र में चूल्हा पानी और सालगी पंचायत में सड़क, बिजली व पेयजल की सुविधा, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विश्राम स्थल व सुरक्षा व्यवस्था, उद्गम स्थल की साफ-सफाई व संरक्षण, पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर आवश्यक संरचनाओं का निर्माण शामिल है. ज्ञापन में कहा गया कि इन योजनाओं से ग्रामीण विकास होगा, पर्यटन में वृद्धि होगी और आर्थिक अवसरों का विस्तार संभव होगा. साथ ही जिला को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

