लोहरदगा. पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अजय नाथ शाहदेव की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है. धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि श्री शाहदेव के निर्वाचित होने के बाद झारखंड में क्रिकेट का निरंतर विकास होगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रांची में अब और भी अधिक टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा सकेगा. साथ ही लोहरदगा में भी क्रिकेट की बेहतर आधारभूत संरचना तैयार होगी. श्री साहू ने कहा कि शाहदेव की टीम कुशल, अनुभवी व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित है और इस बात का पूरा भरोसा है कि झारखंड में क्रिकेट अब नये मुकाम पर स्थापित हो सकेगा. प्रदेश में क्रिकेट का विकास होगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर रांची और झारखंड को और भी महत्वपूर्ण पहचान मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है