भंडरा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बरिया देवी ने की. जबकि बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने बैठक का संचालन किया. बैठक की शुरुआत में प्रखंड प्रमुख और बीडीओ ने उपस्थित सांसद प्रतिनिधि का स्वागत किया. इस दौरान कई सदस्यों की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त करते हुए इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की उपेक्षा बताया गया. बैठक में बीडीओ ने सरकार की प्रमुख योजनाओं व अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने इन कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समन्वय और सक्रिय सहयोग की अपील की. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर योजना को जमीनी स्तर पर लागू करना सभी की जिम्मेदारी है. बैठक में उप प्रमुख राजमुनि उरांव, सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम साहू, लाल विजय चौहान, बीएचओ मनोज कुमार, मनीष अग्रवाल, जेइ रेहान अंसारी सहित कई पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

