कुड़ू. गंगा-दामोदर महोत्सव की तैयारियों के मद्देनज़र प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने दामोदर नदी के उद्गम स्थल चूल्हापानी गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की समस्याओं की जानकारी ली.
ग्रामीणों ने रखीं समस्याएं
बुनियादी सुविधाओं का अभाव
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है, बिजली की स्थिति भी अत्यंत दयनीय है।. सड़क नहीं होने के कारण विकास योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच पा रही हैं और रोजगार के अवसर भी नगण्य हैं.प्रशासन ने दिये आवश्यक निर्देश
विकास योजनाओं पर जोर
प्रभारी बीडीओ ने कहा कि गांव में विकास योजनाओं का संचालन किया जायेगा, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके.इस अवसर पर सलगी पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी, सहायक अभियंता विशाल मिंज, विवेक कुमार, वीरेंद्र भगत समेत कई अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है