27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दामोदर महोत्सव को लेकर सड़क बनाने का निर्देश

गंगा-दामोदर महोत्सव की तैयारियों के मद्देनज़र प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने दामोदर नदी के उद्गम स्थल चूल्हापानी गांव का दौरा किया.

कुड़ू. गंगा-दामोदर महोत्सव की तैयारियों के मद्देनज़र प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने दामोदर नदी के उद्गम स्थल चूल्हापानी गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की समस्याओं की जानकारी ली.

ग्रामीणों ने रखीं समस्याएं

चूल्हापानी के सुरजा गंझू, रघु गंझू, विनोद गंझू, जगलाल गंझू सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि खम्हार बहेरा माडर से कटात तक बनी पीसीसी सड़क जर्जर हो चुकी है. कटात से चूल्हापानी तक कोई पक्की सड़क नहीं है, जिससे ग्रामीण वर्षों से जंगली पगडंडी के सहारे ही पंचायत और प्रखंड मुख्यालय तक आते-जाते हैं. बारिश के दिनों में यह रास्ता और भी बदहाल हो जाता है.

बुनियादी सुविधाओं का अभाव

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है, बिजली की स्थिति भी अत्यंत दयनीय है।. सड़क नहीं होने के कारण विकास योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच पा रही हैं और रोजगार के अवसर भी नगण्य हैं.

प्रशासन ने दिये आवश्यक निर्देश

इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि गांव तक पहुंच पथ निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर जिला कार्यालय को भेजा जाये. साथ ही, शुद्ध पेयजल आपूर्ति की योजना का प्रस्ताव भी भेजने को कहा गया. उन्होंने निर्देश दिया कि दामोदर नदी के उद्गम स्थल पर एक सूचना बोर्ड लगाया जाये, ताकि पर्यटक जान सकें कि यह स्थल लोहरदगा जिले में स्थित है.

विकास योजनाओं पर जोर

प्रभारी बीडीओ ने कहा कि गांव में विकास योजनाओं का संचालन किया जायेगा, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके.

इस अवसर पर सलगी पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी, सहायक अभियंता विशाल मिंज, विवेक कुमार, वीरेंद्र भगत समेत कई अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel