सेन्हा-लोहरदगा : अंचलाधिकारी द्वारा थाना परिसर में थाना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम में अंचलाधिकारी सेन्हा के द्वारा सेन्हा थाना क्षेत्र के जमीन विवाद से संबंधित केसों का निपटारा किया गया. वही जमीन से सम्बंधित विवाद मामले पर घटा तुरीटोली, सेरेंगहातु,अरु,मन्हे के ग्रामीणों द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया गया था.जिस पर अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी द्वारा संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को थाना दिवस कार्यक्रम आयोजित कर दोनों पक्ष के सामने सभी विवादित मामलों का निपटारा किया गया. सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी ने कहा कि थाना दिवस आयोजित कर जमीन से सम्बंधित छोटे मोटे मामलों का त्वरित निपटारा अंचल के माध्यम से किया जाता है.जिससे ग्रामीणों को कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना न पड़े. कहा कि जिन मामलों का निपटारा अंचल के द्वारा नही हो सकता वैसे मामले को न्यायालय द्वारा निपटारा कराने हेतु अग्रसारित किया जाता है. ताकि ग्रामीण किसानों को उचित न्याय मिल सके. मौके पर थाना प्रभारी वारिश हुसैन के अलावा साहबान अंसारी, शनीचरवा भगत,संतोष महली,कुंवारी भगताइ,सचिन उरांव, समसुद्दीन अंसारी,तेम्बुवा उरांव, महाबीर उरांव, फूलकुमारी भगताइन,वचन टाना भगत समेत अन्य ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है