लोहरदगा कुटमू फेकवा टोली के समीप रेलवे फाटक बंद किये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद सुखदेव भगत को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि कुटमु फेकुआ टोली के फाटक को बंद कर दिया गया है, जिससे स्थानीय समुदाय के अलावा वर्षों पुरानी किसको लोहरदगा लातेहार पथ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से जुड़े लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. बच्चों को विद्यालय आने-जाने में भी सुविधा हो रही है. इलाका किसान बहुल होने के कारण भी किसानों पर इसका असर हो रहा है. पशुओं को इधर-उधर खेत पार में भी खतरा बना रहता है. रेलवे ने जो अंडरपास का निर्माण किया है, वह कचहरी मोड़ के समीप मिलता है. इसमें अनावश्यक रूप से दो किलोमीटर की दूरी फाटक के पास आने में लग जाती है. सांसद महोदय से अनुरोध किया गया कि फेकूवा टोली के समीप ओवरब्रिज बनता तो सभी निवासियों के साथ इस आवागमन पर आश्रित लोगों को काफी सहूलियत के साथ व्यवसाय का भी रास्ता सुगम होता. सांसद सुखदेव भगत ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया और कहा कि इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में से स्थानीय नागरिकों की ओर से चंद्रिका यादव, विवेकानंद उरांव, घनश्याम भगत, जीतराम भगत, खदिया भगत, मोनिका उरांव, नंदलाल भगत, बिरसा उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है