10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 30 चालकों का कटा चालान

बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 30 चालकों का कटा चालान

लोहरदगा़. उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी जया शंखी मुर्मू के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान लगभग 30 मोटरसाइकिल चालकों को पकड़ा गया जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे. सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी और जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने मोटरसाइकिल चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार बिना हेलमेट पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पकड़े गये सभी चालकों का चालान काटा गया. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति सजग करना था. मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज अपने दल-बल के साथ उपस्थित थे. जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. धूमधाम से होगा रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ लोहरदगा़ श्री रामचरितमानस नवाह्यम पाठ महायज्ञ समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में राजेंद्र प्रसाद खत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इस वर्ष महायज्ञ को भव्य और हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से पूर्व की कमेटी को यथावत रखने का फैसला लिया गया तथा अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग और आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया. कोषाध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने वर्ष 2024 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया. बैठक का संचालन समिति के सचिव अजय मित्तल ने किया. अगली बैठक 24 अगस्त को तय की गयी है जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार कर आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे. बैठक के अंत में बीते वर्ष दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस मौके पर समिति के राजेंद्र प्रसाद खत्री, ओम प्रकाश सिंह, अजय मित्तल, अशोक पोद्दार, मुरलीधर अग्रवाल, दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल, अजय पंकज, सचिन साहू, लक्ष्मी नारायण भगत, प्रमोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रूपेश चौधरी, जगन्नाथ महतो सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel