कैरो़ भारतीय जनता पार्टी कैरो मंडल द्वारा मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता रिपु सूदन साहू ने कहा कि तिरंगा राष्ट्र गौरव का प्रतीक है. 10 अगस्त से 14 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा सहित कई देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को प्रोत्साहित करना है. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गयी कि वे अभियान में सक्रिय सहभागिता कर इसे सफल बनायें. बताया गया कि 13 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद प्रखंड मुख्यालय में सुबह 10 बजे से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. वहीं, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में एक जुलूस निकाला जायेगा. भाजपा नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश हित में कार्य करने वाली एकमात्र पार्टी है और यह विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. कैरो प्रखंड के सभी भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं. जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि देश का विभाजन एक गहरा आघात था, जिसे हम 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में याद करते हैं और देशवासियों को कांग्रेस की ऐतिहासिक भूलों से अवगत कराते हैं. कार्यक्रम में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

