10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं विचारधारा का नाम है : आरती कुजूर

भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं विचारधारा का नाम है : आरती कुजूर

कुड़ू़ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सोमवार को कुड़ू प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में भाजपा मंडल के तत्वावधान में भव्य विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर थीं. सम्मेलन का शुभारंभ श्रद्धेय अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ : आरती कुजूर : सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरती कुजूर ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक सुदृढ़ विचारधारा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा में ही एक साधारण कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बल पर मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष पदों तक पहुंच सकता है. कार्यकर्ताओं को जो सम्मान और स्थान इस पार्टी में मिलता है, वह अन्य किसी दल में संभव नहीं है. आने वाला समय भाजपा का होगा : पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही पृथक झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार किया था. उन्होंने अफसोस जताया कि आज राज्य की सत्ता उन हाथों में है जो कभी अलग झारखंड के विरोधी थे. भगत ने आरोप लगाया कि वर्तमान महागठबंधन सरकार ने राज्य को लूट का अड्डा बना दिया है और आदिवासी-मूलवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि जनता अब जाग चुकी है और आने वाला समय भाजपा का होगा. कार्यक्रम को पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने भी संबोधित किया. मंच संचालन सम्मेलन के सह-संयोजक नवीन कुमार टिंकू ने किया. इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, श्रीचंद प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, राकेश प्रसाद, पशुपतिनाथ पारस, धीरज प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, विश्वजीत भारती, कृष्णा मोदी, सरजू कुमार साहू, अजय पंकज, दुबराज वर्मा, बरूण बैठा, रामखेलावन राम, पंचम बैठा, राजेश कुमार, बजरंग उरांव, लखन उरांव, कलावती देवी, सामेला भगत, अमित कुमार बंटू, बुधैन देवी, कैलाश महतो, संजय चौधरी, दिलीप पटनायक, बालकृष्णा सिंह, आकाश कुमार राजा सहित विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष तथा कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel