भंडरा़. भंडरा-सिसई मुख्य मार्ग पर सेमरा गांव के समीप बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर रूप से घायल युवक को रांची रिम्स रेफर कर दिया. वहीं, दो अन्य को मामूली चोट आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के अनुसार, भंडरा थाना क्षेत्र के भैसमुदो गांव निवासी इस्लाम अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र नसीम अंसारी, उदरंगी गांव निवासी बीरु उरांव का पुत्र संदीप उरांव (20 वर्ष) व कसपुर नवाटोली निवासी स्व लिटगु उरांव का पुत्र लक्ष्मण उरांव (22 वर्ष) तीनों एक ही बाइक से छत की ढलाई के लिए सिसई जा रहे थे. इसी दौरान सेमरा गांव के पास अचानक एक कुत्ता सामने आ गया. उसे बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे तीनों युवक गिरकर घायल हो गये. चिकित्सकों के अनुसार, नसीम अंसारी को चेहरे पर गंभीर चोट आयी है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. संदीप और लक्ष्मण को हल्की चोटें आयी हैं. 31 अगस्त को करम पूर्व संध्या समारोह मनाने का निर्णय
लोहरदगा़ आगामी करम पूर्व संध्या समारोह के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय मैदान लोहरदगा में किशोर उरांव की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 31 अगस्त को करम पूर्व संध्या समारोह भव्य रूप में न्यू नगर भवन लोहरदगा में मनाया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि एवं वरीय पदाधिकारी विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे. बैठक में देशोम गुरु के निधन पर समिति द्वारा शोक व्यक्त भी किया गया. बैठक में विफाई उरांव, विनोद कुमार उरांव, अभिषेक एक्का, मीडिया प्रभारी सुधीर उरांव, अरविंद उरांव, अजय उरांव, रेखा उरांव, जागू उरांव, प्रीति पल्लवी, बुधदेव उरांव सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

