10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

कुड़ू़ थाना क्षेत्र के शंखनदी-लुकुईया मुख्य पथ पर रविवार शाम बड़की चांपी और कुजरा के बीच बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, इसमें एक युवक की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सलगी कटई टोला निवासी तीन युवक शहदेव प्रजापति, अनिल प्रजापति और सुनील प्रजापति एक ही बाइक पर सवार होकर लोहरदगा से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बड़की चांपी के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को तुरंत इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया. वहां उपचार के दौरान शहदेव प्रजापति ने दम तोड़ दिया, जबकि अनिल और सुनील का प्राथमिक उपचार कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही सलगी पंचायत की मुखिया सुमित्रा कुमारी और बिरेंद्र भगत अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढ़स बंधाया. इस असमय मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 31 को निकलेगी शोभा यात्रा भंडरा. राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मातृ शक्ति भंडरा द्वारा 31 दिसंबर को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा ठाकुरबाड़ी मंदिर से शुरू होकर थाना रोड, मेन रोड, नौडीहा चौक और प्रखंड कार्यालय होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचेगी. इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ठाकुरबारी प्रांगण में मातृशक्ति की बैठक हुई. इसमें शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel