10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉक्साइट माइनिंग चालान बंद, ट्रक खड़े-खड़े खराब, हजारों की रोजी-रोटी पर संकट

बॉक्साइट माइनिंग चालान बंद, ट्रक खड़े-खड़े खराब, हजारों की रोजी-रोटी पर संकट

लोहरदगा़ लोहरदगा-गुमला जिला खनन कार्यालय द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के बॉक्साइट माइंस का माइनिंग चालान रोक दिया गया है. इस निर्णय से गुमला जिले के ऊपर पाट क्षेत्र स्थित आधा दर्जन बॉक्साइट माइंस में लोडेड करीब 1100 ट्रक पिछले 10 दिनों से खड़े हैं. ट्रक खड़े रहने के कारण वाहन खराब हो रहे हैं और ट्रक मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में वैसे ही ट्रिप कम मिल रहे थे, ऊपर से चालान बंद होने से ट्रक मालिकों की कमर टूट गयी है. अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. सिर्फ ट्रक मालिक ही नहीं, लोडर, अनलोडर, ड्राइवर, खलासी, दुकानदार और बाजार से जुड़े हजारों लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. क्योंकि ट्रक ही लोहरदगा, गुमला और लातेहार की आर्थिक रीढ़ हैं. लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि गुमला प्रशासन और हिंडाल्को ने चुप्पी साध रखी है. एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि लगभग 50 हजार लोगों की रोजी-रोटी पर संकट है और यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. सौरभ कुमार लोहानी ने जिला उद्यान पदाधिकारी का कार्यभार संभाला लोहरदगा़ जिला उद्यान पदाधिकारी संतोष कुमार ने नये पदस्थापित अधिकारी सौरभ कुमार लोहानी को पदभार सौंपा. वर्ष 2023 से जिले में कार्यरत संतोष कुमार ने पारदर्शिता के साथ बीज वितरण, शेड निर्माण, पौधा वितरण, फूलों की खेती, स्ट्रॉबेरी एवं सब्जी बीज वितरण, मधुमक्खी पालन जैसी योजनाओं को सफलतापूर्वक किसानों तक पहुंचाया. सौरभ कुमार लोहानी पूर्व में संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में वे जिला कृषि कार्यालय में जिला योजना मूल्यांकन पदाधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं. उन्हें उद्यान पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. श्री लोहानी ने कहा कि दोनों विभागों के समन्वय से किसानों को योजनाओं का बेहतर और समयबद्ध लाभ पहुंचाया जायेगा. विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाना और समय पर लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने वर्क प्लान के आधार पर कार्य करने की बात कही. इस मौके पर कंप्यूटर सहायक सत्य प्रकाश सिंह, प्रभारी लिपिक अजय कुमार भगत, सब्जी प्रसार कार्यकर्ता राकेश कुमार सिंह, दीपक लकड़ा, सुनील कुमार एवं दीपक उरांव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel