कुड़ू़ अविराम ग्रामीण विकास स्वयंसेवी संस्थान माराडीह द्वारा संचालित अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, टिको कुड़ू में गुरुवार को वन महोत्सव सह पर्यावरण संरक्षण के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने की. अविराम संस्थान पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार कार्य कर रहा है. संस्थान हर वर्ष अपनी नर्सरी में हजारों पौधे तैयार करता है और उन्हें निःशुल्क जरूरतमंदों के बीच वितरित करता है. साथ ही इन पौधों का रोपण भी किया जाता है जिससे हरियाली बढ़े और पर्यावरण संतुलन बना रहे. इमारती पेड़ जहां स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं, वहीं फलदार पेड़ आजीविका के साधन बनते हैं. कॉलेज सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने बताया कि वन महोत्सव सप्ताह एक जुलाई से सात जुलाई तक मनाया जा रहा है. इस अवधि में पांच हजार से अधिक फलदार और इमारती पौधे लगाये जायेंगे. प्रथम चरण की शुरुआत टिको गांव से की गयी है. इसके बाद पंडरा, दोबा, लाधुप सहित अन्य गांवों में आम, अमरूद, कटहल, नीम, नींबू, शरीफा, मोहगनी, गम्हार, मुनगा, बेल आदि के पौधे वितरित और रोपित किये जायेंगे. पौधरोपण कार्यक्रम की निगरानी स्वयं कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती, राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी कुंदन गिद्ध तथा बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा की जायेगी. बताया गया कि अविराम संस्थान हर वर्ष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करता है. कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, ममता, आफताब आलम, पंकज कुमार भारती, शिवशंकर, लक्ष्मण मुंडा, बिरेंद्र बाघवार, रेणुका, पवन, कुंदन गिद्ध, संदीप, आरती सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

