Advertisement
छात्र संघ चुनाव नौ को, चुनाव प्रचार थमा
चुनाव में आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालन होगा महाविद्यालय परिसर में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती भी की गयी है लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सरगरमी बढ़ गयी है. चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि चुनाव दलगत तरीके से नहीं हो रहा […]
चुनाव में आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालन होगा
महाविद्यालय परिसर में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती भी की गयी है
लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सरगरमी बढ़ गयी है. चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि चुनाव दलगत तरीके से नहीं हो रहा है, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से इसमें कुछ राजनीतिक दलों की सक्रियता देखी जा रही है. चुनाव में पांच पदों के लिए 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और उप सचिव के पद हैं. इन पदों पर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगे हुए हैं. घोषणा पत्र भी तैयार कर लोगों को जानकारी दी जा रही है कि किस तरीके से जीतने के बाद कॉलेज का सर्वांगीण विकास करेंगे. यहां की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
इनमें प्रमोद उरांव, आशिका कुमारी, अभिषेक भगत हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें विनोद उरांव, प्रदीप उरांव, प्रियांशु कुमार व दानिश हैं. सचिव पद पर तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें अभिषेक मिश्रा, शशिभूषण साहू व मुसीब हैं. संयुक्त सचिव के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. इनमें दशरथ उरांव, शुभम कुमार, लाल पवन, परवेज एवं आलोक मित्तल हैं. उप सचिव पद के लिए चार प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इनमें लीलावती कुमारी, लाल गौरव, सविता कुमारी व गुलाम जिलानी हैं. इस चुनाव में आदिवासी छात्र संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आजसू छात्र संघ, झारखंड विकास मोरचा छात्र संघ सक्रिय हैं. महाविद्यालय परिसर में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती भी की गयी है. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो लोहरा उरांव का कहना है कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालन किया जा रहा है. अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बुधवार शाम तक चुनाव प्रचार हुआ. अब नाै दिसंबर को चुनाव को लेकर व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement