23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत, बेटे को देखकर लौट रहे थे सभी, कार के उड़े परखच्चे

Bihar Road Accident: मधेपुरा में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. जानकारी के मुताबिक, सभी दोस्त बच्चे को देखकर लौट रहे थे. मामला सदर थाना इलाके से जुड़ा हुआ है.

Bihar Road Accident: बिहार के मधेपुरा जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस रोड एक्सीडेंट में 4 दोस्तों की मौत हो गई. यह हादसा सदर थाना इलाके में बिजली कार्यालय के सामने हुआ. एक तेज रफ्तार हाइवा और एक कार के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोग कार के अंदर फंस गए.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. गंभीर हालत में सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी चार लोगों को मृत बता दिया. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

चारों मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान सदर थाना इलाके के गुलजारबाग के सोनू ,सदर थाना इलाके के वार्ड 13 के साहिल, उदाकिशुनगंज के निवासी साजन, सदर थाना इलाके के रूपेश के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, सदर थाना पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना हादसे की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है.

बच्चे को देखकर लौट रहे थे सभी दोस्त

घटना को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि सोनू की पत्नी ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया था. जिसके बाद आज शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ अपनी पत्नी और बच्चों को देखने कि लिए गया था. अस्पताल से लौटने के दौरान ही यह हादसा हुआ.

Also Read: Patna Crime News: पटना में रिटायर महिला टीचर की गला रेतकर हत्या, अंगूठी और चेन गायब, क्या बोली पुलिस?

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel