Bihar Road Accident: बिहार के मधेपुरा जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस रोड एक्सीडेंट में 4 दोस्तों की मौत हो गई. यह हादसा सदर थाना इलाके में बिजली कार्यालय के सामने हुआ. एक तेज रफ्तार हाइवा और एक कार के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोग कार के अंदर फंस गए.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. गंभीर हालत में सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी चार लोगों को मृत बता दिया. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
चारों मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान सदर थाना इलाके के गुलजारबाग के सोनू ,सदर थाना इलाके के वार्ड 13 के साहिल, उदाकिशुनगंज के निवासी साजन, सदर थाना इलाके के रूपेश के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, सदर थाना पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना हादसे की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है.
बच्चे को देखकर लौट रहे थे सभी दोस्त
घटना को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि सोनू की पत्नी ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया था. जिसके बाद आज शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ अपनी पत्नी और बच्चों को देखने कि लिए गया था. अस्पताल से लौटने के दौरान ही यह हादसा हुआ.

