गोपी कुंवर
मात्र चार कर्मी हैं कार्यरत
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में में जनसंपर्क विभाग बगैर पदाधिकारी, कर्मचारी के चल रहा है. यहां कुल 18 पद स्वीकृत हैं, लेकिन मात्र चार कर्मी कार्यरत हैं. लातेहार के जिला जन संपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव लोहरदगा के अतिरिक्त प्रभार में हैं. वे शनिवार एवं सोमवार को लोहरदगा आने क ा समय निर्धारित किये हैं.
इसी तरह राजेश कुमार यूनिट क्लर्क हैं जो लातेहार एवं लोहरदगा दोनों के प्रभार में हैं. वे भी कभी कभार ही लोहरदगा आते हैं. जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का आलीशान भवन है. जहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी के कारण यह सूचना भवन वीरान पड़ा है.
प्रभार के भरोसे है विभाग
पिछले लगभग चार वर्षो से लोहरदगा जिला में जनसंपर्क पदाधिकारी का पद रिक्त पड़ा हुआ है. विभाग प्रभार के सहारे चल रहा है. यहां पदस्थापित माकिरण मुंडा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी का स्थानांतरण खूंटी हो जाने के बाद से ही यहां प्रभार के सहारे काम चलाया जा रहा है.
विभाग में 18 पद स्वीकृत
जिले के जनसंपर्क विभाग में कुल 18 पद स्वीकृत हैं. इसके विरुद्ध यहां मात्र चार कर्मी पदस्थापित हैं. इनमें एक यूनिट क्लर्क, एक वैन ड्राइवर एवं दो अनुसेवक हैं, जबकि यहां जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी, दो ड्राइवर, कम्प्यूटर एक ऑपरेटर, एक फोटोग्राफर, एक बड़ा बाबू, मैन खलासी, माइक ऑपरेटर, स्वागतक, माली, आदेशपाल, रात्रि प्रहरी का पद खाली पड़ा है.
हो रही है परेशानी
जिला जनसंपर्क कार्यालय का काम मुख्यत: सरकारी योजनाओं एवं जिला प्रशासन के कार्यो का प्रचार प्रसार करना है. पत्रकारों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कड़ी का काम जनसंपर्क पदाधिकारी का होता है, लेकिन जिले में लंबे समय से जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण इस तरह के कोई काम नहीं हो पा रहे हैं. बैठकों के संबंध में कोई अधिकृत जानकारी पत्रकारों को नहीं मिल पाती है. यहां योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए काफी राशि उपलब्ध होती है.