23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Basant Panchami Special Rajbhog Recipe: बसंत पंचमी पर बनाएं मुंह में घुलने वाली राजभोग मिठाई, त्योहार का आनंद होगा दोगुना  

Basant Panchami Special Rajbhog Recipe: बसंत पंचमी के मौके पर आप बंगाल की पारंपरिक मिठाई राजभोग को घर पर बनाकर त्योहार का आनंद ले सकते हैं. यह मिठाई बहुत कम समय में बना जाती है.

Basant Panchami Special Rajbhog Recipe: किसी भी पर्व त्योहार के मौके पर मिठाई खाने की परंपरा तो बहुत पुरानी है. ऐसे में हर कोई बाजार से ही मिठाई लाकर खाते हैं. अब जब बसंत पंचमी का त्योहार सामने है तो आज हम आपको बंगाल की एक पारंपरिक मिठाई राजभोग की रेसिपी बताएंगे. इस मिठाई को आप घर पर बहुत ही आसानी बनाकर इस त्योहार का आनंद ले सकते हैं. इसे बनाने में समय बहुत कम लगता है. इसका स्वाद भी मजेदार होता है. खास मौके पर बनाई जाने वाली यह मिठाई पनीर और ड्राई फ्रूट्स की फीलिंग के साथ तैयार होता है. तो चलिए जानते हैं राजभोग मिठाई बनाने की बहुत ही सिंपल रेसिपी.

राजभोग बनाने की सामग्री

  • पनीर – 200 ग्राम
  • मैदा – 1 टेबल स्पून
  • पानी – 2 कप
  • चीनी – 1/2 kg
  • गोल्डन फूड कलर – 1/4 टी स्पून
  • केसर – 1/8 टी स्पून
  • इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
  • बादाम – 8 (उबालकर छीले हुए)
  • पिस्ता – 8 (उबालकर छीले हुए)

इसे भी पढ़ें: Rajasthani Pheni Sweet: बहुत ही खास है राजस्थान की मिठाई फेनी, इसकी खुशबू ही बना देगी दीवाना

राजभोग बनाने का तरीका

  • राजभोग बनाने के लिए आप पहले केसर, इलाइची पाउडर, बादाम और पिस्ते को एक साथ मिक्स कर लें.
  • फिर आप पानी में चीनी डालकर उसे मीडियम आंच पर लगातार चलाते रहें.
  • इसके पूरी तरह घुल जाने के बाद आप अब पनीर और मैदा को एक साथ नरम होने तक मिक्स करें.
  • इस मिश्रण को आप 6 – 8 बराबर भागों में गोलाकार और पतला करके इसमें ड्राई फ्रूट का मिश्रण रखें और इसे गोलाकार बॉल बनाकर बंद कर दें.
  • अब आप चीनी के पानी में घुलने के बाद उसमें फूड कलर डालकर आंच को तेज कर दें.
  • फिर आप इसमें पनीर बॉल्स डालकर तेज आंच पर ही 15 से 20 मिनट के लिए पकने दें.
  • आप इसमें हर 5 मिनट बाद पानी डालते रहें ताकि चीनी गाढ़ी न हो पाए.
  • लीजिए आपका राजभोग बनकर तैयार हो चुका है.
  • आप इसे ठंडा करके सबका मुंह मीठा करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Gulab Jamun Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसी सॉफ्ट और टेस्टी गुलाब जामुन, नोट करें रेसिपी

इसे भी पढ़ें: kaju Jalebi Recipe: नहीं खाई होगी ऐसी शाही काजू जलेबी, बहुत आसान है इसकी रेसिपी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel