23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर से कूच कर हत्या

कैरो : थाना क्षेत्र के हनहट गांव निवासी जगतु महतो (55) की शनिवार की रात हत्या कर दी गयी. वह अपराह्न करीब चार बजे खरता जतरा देखने गया था. जतरा से लौटने के क्रम में उसने विजय भगत के यहां खाना खाया, फिर अपने घर लौट रहा था. विजय के घर में खाना खाने के […]

कैरो : थाना क्षेत्र के हनहट गांव निवासी जगतु महतो (55) की शनिवार की रात हत्या कर दी गयी. वह अपराह्न करीब चार बजे खरता जतरा देखने गया था. जतरा से लौटने के क्रम में उसने विजय भगत के यहां खाना खाया, फिर अपने घर लौट रहा था. विजय के घर में खाना खाने के समय हनहट का ठेलो भगत भी साथ में था.

रास्ते में कोयल नदी के समीप अपराधियों ने जगतु को डंडे से पीटा और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शव को कोयल नदी के टाटी रोड के किनारे फेंक दिया. सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. इसकी सूचना पुलिस को गयी दी गयी. सूचना पर थाना प्रभारी आरके उपाध्याय एवं एसआइ मिथिलेश सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. बाद में एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा ने आश्वासन दिया कि अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए, फिर शव को पोसटमार्टम के लिए भेजा गया. जगतु महतो होटल चला कर परिवार का भरण पोषण करता था. परिवार में पत्नी दिलुवा देवी और दो पुत्र गोपाल महतो व राजेश महतो हैं. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. पुलिस शक के आधार पर विजय भगत और ठेलो उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें