किस्को-लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के खरकी पंचायत अंतर्गत कसियाडीह गांव में मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. दो दिनों में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत मलेरिया से हो गयी. खुदवा महतो की दस वर्षीय पुत्री रिया की मौत गुरुवार रात हो गयी.
वहीं उनके भाई फुदवा महतो के सात वर्षीय पुत्र दीपक महतो की मौत भी मलेरिया, के कारण सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. इस संबंध में खरकी पंचायत समिति सदस्य अबु शमा परवेज ने बताया कि 25 जुलाई को पंसस की बैठक में चिकित्सा प्रभारी ने बताया था कि मलेरिया टायफायड जांच कीट उपलब्ध है. कसियाडीह में मलेरिया का प्रकोप है लेकिन अब तक न ही जागरूकता कैंप और न ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है.
