लोहरदगा : गणतंत्र दिवस के मौके पर ललित नारायण स्टेडियम में परेड का मार्च पास्ट व आकर्षक झाकियों का प्रदर्शन किया गया. मौके पर परेड प्रतियोगिता में पुलिस कर्मी का प्रथम पुरस्कार जिला शस्त्र बल को, द्वितीय पुरस्कार पलाटून चार को एवं तृतीय पुरस्कार महिला बल को दिया गया.
इसी तरह परेड प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिसमें प्रथम पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार उसरुलाईन बालिका विद्यालय, तृतीय पुरस्कार कस्तूरबा विद्यालय को दिया गया. वेस्ट कंपनी कमांडर का पुरस्कार समीर महतो को दिया गया. इसी तरह झांकी में प्रथम पुरस्कार जिला कृषि कार्यालय को, द्वितीय पुरस्कार उसरुलाईन बालिका उच्च विद्यालय को एवं तृतीय पुरस्कार हिंडालको को दिया गया.
झांकी प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वास्थ्य विभाग, डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल, उसरुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, लूथरन उच्च विद्यालय, लिवेंस अकादमी, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हिंडालको, जिला कृषि कार्यालय, जिला उद्यान कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय लोहरदगा की झांकिया थी. संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय, रामकली देवी शिशु मंदिर, लिवेंस एकेडेमी, बाल विद्यालय, रा. मध्य विद्यालय पावरगंज, उसरुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, मंजूरमती उच्च विद्यालय, डिवाईन स्र्पाक पब्लिक स्कूल, उसरुलाईन बालिका मध्य विद्यालय, गुरूकुल भारती, जे0एम0एस0 पब्लिक स्कूल, कस्तुरबा बालिका उच्च विद्यालय, चिल्ड्रेन गार्डेन, यतिराज डिवाईन पब्लिक स्कूल, बीट किल डांस एकेडेमी, थ्री डी डांस एकेडेमी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.