11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा शहर में सड़क जाम से परेशान रहे लोग

लोहरदगा शहर में सड़क जाम से परेशान रहे लोग

लोहरदगा. शहर में गुरुवार को लोग दिनभर भीषण सड़क जाम से जूझते रहे. मकर संक्रांति पर चितरी घाघ मेला और हजरत बाबा दुखन शाह के सालाना उर्स में उमड़ी भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. सुबह से ही सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उर्स के मद्देनजर प्रशासन ने पावरगंज चौक से मेन रोड को नो-ट्रैफिक जोन घोषित कर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया था. इस वजह से तमाम वाहनों का दबाव न्यू रोड की ओर मुड़ गया. मिशन चौक से लेकर रेलवे साइडिंग तक संकरी सड़क होने के कारण दोनों ओर से आ रहे वाहन आपस में फंसते चले गये. शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी थी, लेकिन वाहनों के अत्यधिक दबाव और अतिक्रमण के सामने जवान भी लाचार नजर आयें. जिससे वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. लोहरदगा शहर के मिशन चौक से लेकर रेलवे साइडिंग तक दिन भर सड़क जाम लगा रहा. बीएस कॉलेज के पूर्व छात्रों की बैठक, फरवरी में होगा भव्य मिलन समारोह

लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय के पूर्व छात्रों की एक महत्वपूर्ण बैठक पतराटोली स्थित सीमेंट हाउस में हुई. 42 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक-दूसरे से मिलकर पूर्व छात्र काफी उत्साहित दिखे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी फरवरी माह में एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश-दुनिया में रह रहे कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान सभी ने पुरानी यादें ताजा की और जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य व व्यापार की स्थिति पर चर्चा की. पुराने मित्रों के बीच आपसी प्रेम और सम्मान का भाव देखते ही बन रहा था. अंत में सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ. मौके पर मुख्य रूप से डॉ अजय शाहदेव, गोपी कृष्ण कुंवर, सज्जाद खान, राजमोहन राम, शिव गोप, इंद्रजीत भारती, अनिल कुमार, अजय सिन्हा, सोहेल अहमद, पवन गौतम, लाल रवीनाथ शाहदेव, मनोज अग्रवाल, शिशिर शर्मा, रघुनाथ सिंह, लाल अनूप शाहदेव, शौकत अहमद, शशी कुमार, मो शफीक अंसारी, चुन्नू, उदय चौहान, राजकुमार तिवारी, अभय सिंह चौहान, राजेश गुप्ता सहित कई पूर्व छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel