11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक ऑफ इंडिया ने स्कूली बच्चों के बीच बांटे बैग

बैंक ऑफ इंडिया ने स्कूली बच्चों के बीच बांटे बैग

कुड़ू. बैंक ऑफ इंडिया की कुड़ू शाखा ने गुरुवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) योजना के तहत स्कूली बैग का वितरण किया. बैंक के जोनल मैनेजर संजीव कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं को बैग दिये गये. मौके पर कुड़ू शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम प्रभाकर ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संसाधनों के अभाव में किसी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो. बैंक का हमेशा यह प्रयास रहता है कि जरूरतमंद बच्चों को समय-समय पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने बताया कि जोनल मैनेजर के मार्गदर्शन में भविष्य में भी विद्यालय के बच्चों की मदद के लिए इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे. बैग पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ के अरशद आलम, बैंक कर्मी राजकिशोर महतो, विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मदेव प्रसाद, वीरेंद्र प्रजापति, सीमा कच्छप, उर्मिला कुमारी, रामजन्म मिंज, रोकेया खातून सहित कई शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे. पूर्व राज्यसभा सांसद से मिले कंबल का वितरण किया

कुड़ू. कड़ाके की ठंड को देखते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की ओर से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कंबल उपलब्ध कराये गये हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जीमा पंचायत के कांग्रेस अध्यक्ष संजू तुरी ने गांव का भ्रमण कर असहायों और गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. संजू तुरी ने बताया कि पूर्व सांसद धीरज साहू द्वारा पंचायत के लिए 30 कंबल मुहैया कराये गये हैं. उनका स्पष्ट निर्देश है कि क्षेत्र में कोई भी गरीब ठंड से नहीं ठिठुरना चाहिए. इसी निर्देश के तहत गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को चिह्नित किया जा रहा है और उन्हें राहत पहुंचायी जा रही है. कंबल पाकर असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी. वितरण के दौरान संजू तुरी, सोनू राम, विनोद तुरी, सोनू कुमार राम, जितेंद्र तुरी, अर्जुन लोहरा, सोहरा मुंडा, शंकर मुंडा व संतोष मिंज सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel