22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता से ही समाज का विकास : धीरज साहू

शुभारंभ. सौर ऊर्जा से संचालित लघु जलापूर्ति योजना का उदघाटन लोहरदगा : राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अपने सांसद कोष से लोहरदगा प्रखंड के निंगनी गांव में सोलर से संचालित लघु जलापूर्ति योजना का उदघाटन किया. लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनी यह लघु जलापूर्ति योजना गांव के लोगों को 24 […]

शुभारंभ. सौर ऊर्जा से संचालित लघु जलापूर्ति योजना का उदघाटन
लोहरदगा : राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अपने सांसद कोष से लोहरदगा प्रखंड के निंगनी गांव में सोलर से संचालित लघु जलापूर्ति योजना का उदघाटन किया. लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनी यह लघु जलापूर्ति योजना गांव के लोगों को 24 घंटे पानी देगा. यह सोलर से संचालित होता है और इसमें स्वचालित मशीन लगी है. पानी कम होने पर मशीन खुद ही पानी भर लेता है.
इस योजना को पाकर निंगनी के ग्रामीण काफी खुश हैं. मौके पर सांसद ने कहा कि जल ही जीवन है. पता चला कि निंगनी गांव में पेयजल की गंभीर समस्या है, लोग पानी के लिए परेशान हैं, तो मैंने इस योजना की स्वीकृति दी. श्री साहू ने कहा कि विकास के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, देश एवं समाज का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि आपलोग अपने अधिकार एवं कर्तव्य को पहचाने और समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभाये. उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि पढ़ा-लिखा इनसान अच्छे-बुरे की पहचान करता है. निरक्षर मनुष्य पशु के समान है, इसलिए सभी लोग पढ़े लिखें.
अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, आलोक कुमार साहू, नेसार अहमद, बली साहू, मुकेश साहू, दीपक साहू, विजय साहू, गीता देवी, सरस्वती देवी, सुबोध साहू, विनोद साहू, राधा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इससे पूर्व राज्यसभा सांसद के निंगनी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें