19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी जी के आदर्शों पर चलें

अभावि परिषद ने मनायी स्वामी जी की जयंती लोहरदगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवेकानंद जी के 153वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन ललित नारायण स्टेडियम में किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीपीओ राम सरेक राय, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, प्रिंसिपल लोहरा उरांव, डॉ कंचीव लोचन, धर्मराज भगत, अंकित मित्तल उपस्थित थे. […]

अभावि परिषद ने मनायी स्वामी जी की जयंती
लोहरदगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवेकानंद जी के 153वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन ललित नारायण स्टेडियम में किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीपीओ राम सरेक राय, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, प्रिंसिपल लोहरा उरांव, डॉ कंचीव लोचन, धर्मराज भगत, अंकित मित्तल उपस्थित थे.
कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा निकाली गयी, जो शिशु मंदिर विद्यालय से शुरू होकर मिशन चौक, गुदरी बाजार, महात्मा गांधी पथ होते ललित नारायण स्टेडियम पहुंची.
जिसमें शिशु मंदिर, आनंद मार्ग, बाल विकास, उसुलाईन कान्वेंट, रामकली देवी शिशु मंदिर, बीएस काॅलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण के साथ किया. मौके पर शशांक राज ने कहा कि विवेकानंद जी के व्यक्तित्व को आज के युवाओं को अपने अंदर लाने की आवश्यकता है.
स्वामी जी के आदर्शो एवं उनके मार्गों पर चल कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में सहयोगी बनने का भी आह्वान किया गया. मुख्य अतिथि एसडीपीओ राम सरेक राय ने कहा कि स्वामी जी हमेशा युवाओं के विकास के लिए मार्ग प्रशस्त किया. लेकिन आज के युवा विकास को छोड़ नशे के रास्ते पर चल दिये हैं.
कहा कि स्वामी जी ब्रह्मचर्य का पालन किया. वे चाहते थे कि अपनी इस ऊर्जा को संरक्षित कर उसे देश के विकास में लगाया जाये. देश के युवा नशे से दूर रह कर राष्ट्र के पुनर्नर्मिाण में अपनी सहभागिता निभायें. कार्यक्रम को सफल बनाने में निशांत सिंह, आशीष अग्रवाल, अभिषेक मिश्रा, रंजित गुप्ता, अश्विनी सिंघल, अंकित गुप्ता, अमित सिंह, अभिषेक अग्रवाल, सतीश, रोहित, शुभम, नितेश, अंकित, मंजीत, विवेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें