लोहरदगा : शहर में नमक की जमाखोरी होने लगी है. कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी है कि ओड़िशा एवं बिहार में नमक की घोर किल्लत हो गयी है और आने वाले दिनों में झारखंड में भी नमक की किल्लत होगी. कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी. इसके बाद लोग नमक की जोरदार खरीदारी करने लगे हैं.
एक-एक व्यक्ति 10-10 पैकेट नमक लेकर जा रहा है. इस अफवाह से जहां आम लोग परेशान हैं, वहीं जमाखोरी करने के फिराक में भी लोग लग गये हैं. सूत्र बताते हैं कि इस तरह की अफवाह शहर के ही कुछ थोक नमक व्यापारियों ने उड़ायी है.