लोहरदगा: यदुवंशी विकास मंच लोहरदगा में गोवर्धन पूजा का आयोजन बक्सीडिपा मैदान में अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई. गोवर्धन पूजा के पूर्व युवा मोरचा के पदाधिकारियों एवं युवा वर्ग के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में शंख नदी से मोटरसाइकिल से जुलूस निकाला गया. जुलूस लोहरदगा नगर होते हुए बक्सीडिपा तक पहुंचा, तत्पश्चात गोवर्धन पूजा की गयी. मुख्य अतिथि नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार राय थे. इस अवसर पर पूजा के पश्चात स्वागत भाषण अध्यक्ष द्वारा किया गया. राज यादव ने यादव समाज के उत्थान पर प्रकाश डाला. राजेन्द्र यादव एवं जलेश्वर यादव तथा युवा मोरचा के अध्यक्ष संतोष यादव ने कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला. सभा में जिला प्रभारी श्याम बिहारी यादव व जिला प्रभारी रामचन्द्र गोप ने भी संबोधित किया. कहा कि आज समाज के नाम से भवन बन गया है. समाज को जागरूक होने के लिए शिक्षा की आवश्यकता है. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि अपने बच्चों को शिक्षित बनायें. आगे उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में समाज को सभी राजनैतिक पार्टियां सिर्फ वोट बैंक समझती है. आगे जो पार्टी यादवों के लिये सोचेगा उन्हीं को वोट दिया जायेगा. यदुवंशी विकास मंच लोहरदगा द्वारा सर्वसम्मति से शिक्षा हेतु छात्रवास बनाने की घोषणा की गयी. इस मौके पर बलराम यादव, सुखदेव यादव, कविराज यादव, धनेश्वर महतो, बसंत गोप, बिरेन्द्र यादव, विन्देश्वर यादव, रणजीत यादव, अजय यादव, उमेश यादव, राजेश यादव, विनोद यादव, इत्यादि हजारों की संख्या में यादव बंधु एवं मातायें उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
विकास के लिए शिक्षा जरूरी
लोहरदगा: यदुवंशी विकास मंच लोहरदगा में गोवर्धन पूजा का आयोजन बक्सीडिपा मैदान में अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई. गोवर्धन पूजा के पूर्व युवा मोरचा के पदाधिकारियों एवं युवा वर्ग के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में शंख नदी से मोटरसाइकिल से जुलूस निकाला गया. जुलूस लोहरदगा नगर होते हुए बक्सीडिपा तक पहुंचा, तत्पश्चात गोवर्धन […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
