लोहरदगा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 158 बटालियन का 74वां स्थापना दिवस केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय में मनाया गया. मुख्यालय में वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया और कमांडेंट आनंद झा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
संध्या समय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार उपस्थित थे. इसके अलावे एसपी सुनील भास्कर, डीडीसी जगजीत सिंह, एसडीएम अखौरी शशांक सिन्हा, एडीएम बीएन चौबे, डीटीओ ओम प्रकाश, 158 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट नरेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट डीके राय, एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार सहित यूनिट के कर्मियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया.
स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम ग्रुप केंद्र गुड़गांव में आयोजित किया गया. जहां भव्य परेड की सलामी भारत सरकार के गृहमंत्री सुशील शिंदे द्वारा ली गयी. गृहमंत्री ने वीरता के लिए अधिकारियों व जवानों को मेडल प्रदान किये और बल के द्वारा राष्ट्र निर्माण हेतु की जा रही सेवाओं की प्रशंसा की.