22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का हुआ निदान

उमड़ी फरियादियों की भीड़ लोहरदगा : जिला मुख्यालय में उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने जनता दरबार लगाया. इस साप्ताहिक जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी. विभिन्न समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे थे. जिनमें वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास, सिंचाई कूप, राशन दुकान की शिकायत, सड़क निर्माण, बिजली के ट्रांसफारमर बदलने, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त योजना […]

उमड़ी फरियादियों की भीड़

लोहरदगा : जिला मुख्यालय में उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने जनता दरबार लगाया. इस साप्ताहिक जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी. विभिन्न समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे थे.

जिनमें वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास, सिंचाई कूप, राशन दुकान की शिकायत, सड़क निर्माण, बिजली के ट्रांसफारमर बदलने, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त योजना का लाभ की मांग प्रमुख रूप से थी. उपायुक्त ने तमाम फरियादियों की समस्या को बड़े ही धैर्य एवं सहानुभूति पूर्वक सुना.

उन्होंने मौके पर ही कई समस्याओं का निदान भी किया. कई आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुला कर निर्देश दिया गया.

शौचालय निर्माण के निर्माण दिये : उपायुक्त के जनता दरबार में सेन्हा प्रखंड के भडगांव के नि:शक्त लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और उपायुक्त को गांव में शौचालय निर्माण कराने के लिए कहा. उपायुक्त ने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद तत्काल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण पुरन को नि:शक्तों के लिए विशेष तरीके के शौचालय का निर्माण अविलंब कराने का निर्देश दिया.

महिलाओं को मिलेगा कंप्यूटर का प्रशिक्षण : उपायुक्त के जनता दरबार में लोहरदगा प्रखंड के बाघा नावाटोली एवं खखपरता की महिला समिति के सदस्य पहुंची. किसान नेता लाल नवल के नेतृत्व में पहुंची इन महिलाओं ने कहा कि उन्हें थोड़ी मदद उपलब्ध करायी जाये, तो वे लोग बेहतर काम कर सकती हैं.

कुछ महिलाओं ने कहा कि वे लोग पढ़ीलिखी हैं एवं बेरोजगार हैं. उपायुक्त ने तत्काल उन्हें कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाने का आश्वासन दिया. कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करें, उसके बाद उन्हें कहीं एडजस्ट करा दिया जायेगा.

उपायुक्त ने मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी नीता सरकार को बुला कर महिला मंडल की सदस्यों को मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया. डीसी ने सदर प्रखंड के बीडीओ राहुल वर्मा को बुला कर बाघा नावा टोली एवं खखपरता में मनरेगा से मुर्गी पालन शेड का निर्माण अविलंब कराने का निर्देश दिया. कहा कि इसके लिए 56 हजार रुपये का मॉडल प्राक्कलन तैयार है और पूरे गांव में इस तरह का शेड निर्माण करायें.

ताकि गांव की महिलाएं मुर्गी पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें. डीसी ने महिलाओं को कहा कि आप लोग मेहनत करें. जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है. मौके पर अपर समाहर्ता बद्री नाथ चौबे, कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू भी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें