लोहरदगा : जिले के बालू घाटों की नीलामी को लेकर स्थानीय आवेदकों ने उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार से मिल कर वार्ता किये. आवेदकों ने उनसे कहा कि बालू घाटों की नीलामी में कुछ कॉरपोरेट कंपनियों को भाग लेने की खबर से जिले के आवेदकों में भय व्याप्त है.
जिले में कंपनी के कुछ लोगों द्वारा तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन जमा किया है. कई आवेदक बगैर ग्राम पंचायत की सहमति के पत्र जमा किया है. कुछ आवेदक अभी तक सहमति पत्र जमा नहीं किये हैं. ऐसे आवेदकों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाये. बालू घाट की नीलामी यदि कॉरपोरेट कंपनियों के हाथों में चला जायेगा तो स्थानीय लोगों को बालू खरीदारी में काफी परेशानी होगी.
उपायुक्त ने गंभीरता पूर्वक सभी बातों को सुनते हुए आवेदकों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन स्थानीय लोगों के हित का ध्यान रखेगी. नीलामी में भाग लेने वाले आवेदकों को 24 अक्टूबर को 11 बजे समाहरणालय मैदान में जुटने का भी आह्वान किया गया है. मौके पर जतन भगत, भुआल चौधरी, जगनंदन पौराणिक, त्रिपुरारी सिंह, धनेश्वर पांडेय आदि मौजूद थे.