कैरो–लोहरदगा : विगत दिनों थाना क्षेत्र के गराडीह, गजनी तथा नरौली से अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफारमर चोरी कर ली गयी. इसके खिलाफ बिजली विभाग के कनीय अभियंता नरेंद्र मिंज द्वारा कैरो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कैरो थाना पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. जेइ द्वारा प्राथमिकी में कहा गया कि तीनों स्थानों पर 16 केवीए का ट्रांसफारमर लगा था. जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है.