लोहरदगा : जिले में फैलिन के खौफ के कारण तीन दिनों तक घरों में दुबके रहे लोग. दुर्गा पूजा को लेकर सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी तक पूजा पंडाल वीरान रहे, सड़कें सूनी रही, लोग घरों में दुबके रहे. बिजली नहीं रहने के कारण माहौल और भी ज्यादा उचाट हो गया था.
लगातार आ रही खबरों को देख कर लोग ज्यादा परेशान रहे. तेज हवा एवं बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा था. दशहरा का रंग फीका पड़ गया. जिला प्रशासन के द्वारा भी ध्वनि विस्तारक यंत्र से एनाउन्स कराया गया कि लोग सावधानी बरतें, घरों में ही रहें, पंडालों में भीड़ न लगायें.
जिला प्रशासन के द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालयों में की गयी थी. अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गयी थी. सभी बीडीओ प्रखंड मुख्यालय में मुस्तैद थे. वाहन एवं खाद्यान्न तथा चिकित्सा के बन्दोबस्त किये गये थे. सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये गये थे. कहीं से जान माल की क्षति की सूचना नहीं है. मौसम एवं लोगों के उत्साह को देखते हुए मूर्ति विसजर्न एवं मेला के आयोजन की 14 से बढ़ा कर 15 अक्टूबर कर दिया गया.